★।। सिंपल और सैंपल ।।★
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ 🌼🌹🌼꧁!! ओम शांति !!꧂🌼🌹🌼 ★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★ ✿ ड्रिल ✿ ✿==>> अब हम सभी आत्माएं ब्रहमा बाबा की विशेषता को अपने में धारण करेंगे...ब्रह्मा बाबा सदा सिंपल और सैंपल बनकर रहे... हम बच्चों को भी बाबा की तरह ही सिंपल और सैंपल बनना है... कैसे ब्रह्मा बाप साकार सृष्टि में सिंपल रहते भी सभी के आगे सैंपल बने... साधारणता में महानता अर्थात रायल्टी का अनुभव बाबा ने कराया... बेग्गरी जीवन में भी बेफिक्र बादशाह की स्थिति का अनुभव बाबा ने किया... ब्रह्मा बाप के बोलचाल, चेहरे और चलन से सदा रायल्टी दिखाई देती थी... ऐसे हम बच्चों को भी ब्रह्मा बाबा को फालो करना है... जो जितना सिंपल अर्थात सादगी पसंद है वही सैंपल बन अपनी तरफ आकर्षित करता है ब्रह्मा बाबा की तरह... तो मंसा संकल्पों में, सम्बन्ध में, व्यवहार और रहन-सहन में हम बच्चों को बाबा की तरह सिंपल बनना है... सिंपल अर्थात साधा...