Posts

Showing posts from July, 2020

I Am Peace

An important feature of lives of successful people is a mind which remains free of questions and always remains solution based.  Very often, problems of the world shake up the mind and make you confused, leading to negative results in life’s situations and also harming relationships with people. Ideally, people around us remain content with us when our mind is relaxed and free from any mental disturbances. A very important habit that we should choose to make a part of our personality is the ability to give a brake to our thoughts of fear and anxiety. We need to do this in any type of situation and instead create thoughts of determination and surety of success so that even negative situations bring about positive results. Thoughts increase when negative situations come close to us and have an impact on our minds. So, in such situations, first of all it is important to realize, that any such situation has a hidden benefit inside it. We cannot see this benefit and also being sure t...

ख्वाहिशें

Image

असमंजस

असमंजस कथा है वीरों के शौर्य और बलिदान की, हमारे भारतीय शेरों के सम्मान की। ना बंदूक ना कोई गोली, वे शांति लेने पहुंचे थे, मगर क्या पता था कि, वहां भेड़िए औजार लेकर बैठे थे। घिर गए  निहत्थे, वे मां भारती के लाल थे, थी विपरीत परिस्थिति, पर हमारे देश भक्त भी कमाल थे। और घायल शेर भी क्या, कुत्तों से भागा करते हैं, हम तो वह फौलाद हैं जनाब, जो दस-दस को मार गिराया करते हैं। वहां एक-एक ने कईयों को मार गिराया था, यही हार देकर दुश्मन ने दुनिया से मुंह छुपाया था। " दोस्तों  बाजी तो हम जीत गए मगर कांटा निकालना बाकी है " मैं नफरत करती हूं उन गद्दारों से,  मैं नफरत करती हूं उन गद्दारों से, जो मां के आंचल में रहकर मां का गला काटते हैं। खाते हैं मेरे देश की , खाते हैं मेरे देश की, और तलवा दुश्मनों का चाटते हैं। वो क्या समझते हैं, हम उन्हें पहचानते नहीं, वह तो हमारे देश में भाईचारा है, इसलिए हम उन्हें मारते नहीं। पर तुम हमारी रहम दिली को, हमारी नाकामी मत समझना, जब हम तलवार उठाते हैं, तो मुश्किल है दुश्मन क...

गुस्सा जो उतर जाए.....

गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !! स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!! दो दिन मिले हैं मुझको,  ऐसे ही न बिता देना !! कुछ यूं करो जतन कि, आंसू भी गीत गाएं !! जो मन को जीत लेगा, जीत होगी तो उसी की!! हर सांस साज होगी, जीवन में प्रीत होगी!! जो दिल गुनगुनाए, वो गीत गा लेना!! गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !!  स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!! जीवन को पार करेंगें, सुख दुःख को साथ लेकर !! दुःख की नदी बड़ी है, हिम्मत ना हार जाना !! आशा की नाव से है, उस पार हमको जाना!! जब जी में तेरे आए मेरा साथ मांग लेना !!  गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !! स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!! नीरज शुक्ला की कलम से.......

सुनो जरा..

Image
समंदर सी लहरें हैं तुझमें और मैं किनारे पर रूकी एक कश्ती , किसी रोज़ मुझे भी अपने साथ बहाकर ले जाना।  ज्यादा महंगी नहीं हैं ख्वाहिशें मेरी , तुम यूंही रोज़ सपनों में आकर अपनी आवाज़ सुनाते जाना।  मुझे ये शिकायत नहीं कि तू मेरा नहीं , बस बर्दाश्त नहीं है तेरा यूं किसी और के पास चले जाना।  जब डसने लगे तुझे दुनिया भर की उलझनें , तो थक- हार कर कभी मेरे दर भी आ जाना।  ये दिल मेरा और कुछ भी नहीं बस तेरा घर ही तो है , जो मिले फुर्सत ज़माने से तो अपने घर भी आ जाना।                        - Deepika (Give a smile to everyone 😊)