Posts

Showing posts from August, 2021

रक्षाबंधन विशेष

Image
माताओं - बहनों से विनम्र निवेदन। ज़रा साेचें! —————————————- राखी के त्यौहार पर राखियाें की ख़रीदी भारत में करीब 1400 कराेड़ की हाेती हैं! जिसमें चीन 1275 कराेड़ रूपया भारत से कमा कर ले जाता है! हमारी बहनें लोग ₹100/- से ₹1500/- की राखियाँ ख़रीद कर भाईयों काे बॉधती हैं! जब कि राखी एक तीन रंग की माेली धागे सें प्रारंम्भ हुआ त्याेहार था! जिसकाे राखियाँ बनाने वाले व चीन के मेन्युफेक्चरर ₹2000/- की राखी तक ले गये हैं! आप हम देखते हैं कि यह एक भावनाओं का त्यौहार है! बहनें व भाई लंम्बी दूरी से  राखी बांधने सुविधानुसार एक दूसरे के यहां आते जाते हैं, या पत्र के माध्यम से राखी भेजते हैं, राखी बांधनें का मतलब है भाई तू मेरे बुरे समय में रक्षा करना! रक्षाबंन्धन पर भाई भी अपनी बहनाें काे उपहार रूप में काेई वस्तु व नगद देता है! लेकिन आजकल 50% ऐसा हाेता दिख रहा है कि बहन की राखी बहुत ही कीमती होती है, व भाई लोग उपहार देते समय कुछ संकोच व लज्जा का अनुभव करते हैं, इसलिए हम कुछ ज़्यादा बहन काे दे नहीं सकते ताे कम से कम उनकाे ज़्यादा खर्च ताे मत करवायें! सभी भाईयों काे प्रण करना चाहियें कि हम सिर...