गुस्सा जो उतर जाए.....


गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !!
स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!

दो दिन मिले हैं मुझको,  ऐसे ही न बिता देना !!

कुछ यूं करो जतन कि, आंसू भी गीत गाएं !!

जो मन को जीत लेगा, जीत होगी तो उसी की!!

हर सांस साज होगी, जीवन में प्रीत होगी!!

जो दिल गुनगुनाए, वो गीत गा लेना!!


गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !! स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!

जीवन को पार करेंगें, सुख दुःख को साथ लेकर !!

दुःख की नदी बड़ी है, हिम्मत ना हार जाना !!

आशा की नाव से है, उस पार हमको जाना!!

जब जी में तेरे आए मेरा साथ मांग लेना !!

 गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !!
स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!

नीरज शुक्ला की कलम से.......

Comments

  1. गजब 😊
    जो पसंद आया तो लाइक मार दिया,
    मन न भर तो सब को बता दिया।
    😂😂😂😂

    ReplyDelete

Post a Comment

Thank you for giving your valuable time to read this post. Your opinion regarding this post is always appreciable

Popular posts from this blog

CORONA VIRUS HOME REMADY कोरॉना वायरस घरेलू इलाज

वर व वधू के सात वचन

है अपना ये त्यौहार नहीं......