गुस्सा जो उतर जाए.....
गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !!
स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!
दो दिन मिले हैं मुझको, ऐसे ही न बिता देना !!
कुछ यूं करो जतन कि, आंसू भी गीत गाएं !!
जो मन को जीत लेगा, जीत होगी तो उसी की!!
हर सांस साज होगी, जीवन में प्रीत होगी!!
जो दिल गुनगुनाए, वो गीत गा लेना!!
जीवन को पार करेंगें, सुख दुःख को साथ लेकर !!
दुःख की नदी बड़ी है, हिम्मत ना हार जाना !!
आशा की नाव से है, उस पार हमको जाना!!
जब जी में तेरे आए मेरा साथ मांग लेना !!
गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !!
स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!
नीरज शुक्ला की कलम से.......
स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!
दो दिन मिले हैं मुझको, ऐसे ही न बिता देना !!
कुछ यूं करो जतन कि, आंसू भी गीत गाएं !!
जो मन को जीत लेगा, जीत होगी तो उसी की!!
हर सांस साज होगी, जीवन में प्रीत होगी!!
जो दिल गुनगुनाए, वो गीत गा लेना!!
गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !! स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!
जीवन को पार करेंगें, सुख दुःख को साथ लेकर !!
दुःख की नदी बड़ी है, हिम्मत ना हार जाना !!
आशा की नाव से है, उस पार हमको जाना!!
जब जी में तेरे आए मेरा साथ मांग लेना !!
गुस्सा जो उतर जाए तो प्यार मांग लेना !!
स्नेह जाग जाए, अधिकार मांग लेना!!
नीरज शुक्ला की कलम से.......
गजब 😊
ReplyDeleteजो पसंद आया तो लाइक मार दिया,
मन न भर तो सब को बता दिया।
😂😂😂😂