आएं विश्व को स्वच्छ पर्यावरण देने का संकल्प लें
आईए 24 दिसंबर से 1 जनवरी 2022 तक, विश्व को स्वच्छ पर्यावरण देने का संकल्प लें ।
1. देश में पटाखे न फोड़ें और प्रदूषण कम करने में देश की मदद करें ।
2. प्रार्थना करने में मोमबत्तियाँ व्यर्थ में न जलाएं, उन गाँव क़स्बों में इसे बांटें जिससे किसी का अंधेरा दूर हों ।
3. सांता के कपड़े बनाकर हर दुकान में, गिरिजाघर में, मॉल में न टांगे, इससे बेहतर गरीबों के लिए कपड़े बनाएं और उन्हें बाँटे ।
4. साँता के कपड़े न खुद पहने और ना ही पत्नी व बच्चों को पहनाएं बल्कि ठंड में ठिठुरते ग़रीबों को शाल पहना दें ।
5. क्रिसमस ट्री बनाने में सामग्री व रुपए व्यर्थ न गंवाएं, इन्हीं रुपए से अस्पताल में गरीब मरीजों की मदद करें ।
6. सांता के कपड़े पहन कर बच्चों को उपहार देने से बेहतर आप खुद उसे प्यार दें, उपहार दें
7. आधी रात तक जाग कर सांता का इंतज़ार न करें और न ही बच्चों को उसके आने का झूठा आश्वासन दें ।
8. आधी रात तक जाग कर अंडे वाले cake खाने से बेहतर है कि दूसरे दिन जल्दी उठ कर बच्चों के साथ गरमा गरम इडली डोसा खाएं ।
एक विचार
यदि अच्छा लगे तो औरों को भी बताएं,
Comments
Post a Comment
Thank you for giving your valuable time to read this post. Your opinion regarding this post is always appreciable