शादी की उम्र 21 वर्ष करने का रहस्य

 शादी की उम्र 21 क्यों ??

ये लगा मोदी पछाड़😍


जड़ो को एक एक कर काटा जा रहा है


ये MODI का STYLEहै✌🏼🤓

(1) लव जेहाद पर तीखी चोट

(2)  परोक्ष जनसंख्या नियंत्रण

        की शुरूआत


🔥 कुछ हिन्दु भी विरोध कर रहें है । ईस पोस्ट को पुरा पढो , अक्कल का ताला खुल जायेगा ।🔥


लड़कियों की विवाह की आयु 21 साल करने का जो हिन्दू विरोध कर रहे हैं, कहना चाहूंगा कि "विरोध करने वालो, दाढी टोपीधारी आपसे कहीं अधिक आगे की सोचते हैं। वह समझ गये हैं कि यह कानून 'लव जेहाद' पर एक बहुत बड़ी चोट है। आप कहेंगे कैसे ?


आम तौर पर लव जेहादी शिकारी 16-17 की स्कूल जाने वाली कमसिन 10वीं 12वीं की लड़कियों को ही शिकार बनाते हैं क्योंकि इसी काल में स्कूल और ट्यूशन के कारण अधिकतर घर से बाहर रहती है और वह मानसिक रूप से परिपक्व भी नहीं होती। अब यह शिकारी उसके 18 वर्ष का होने की प्रतीक्षा करते हैं जो कि वह स्कूल पास करते करते हो जाती है। तब वह बहका फुसलाकर या धोखे से उसका धर्मान्तरण करा कर विवाह कर लेते हैं।


21वर्ष की लड़की 18 साल की लड़की से 10 गुणा अधिक परिपक्व होती है, अपना अच्छा बुरा जानती है तथा उसके परिवार को भी उसे भला बुरा समझाने का काफी समय मिल जाता है और लव जिहादी शिकारी भी इन्तजार करके हताश हो चुका होता है।


दूसरा प्रहार उस समुदाय पर है जो लड़की के रजस्वला होते ही उसे बच्चे बनाने की मशीन बना देते हैं जनसंख्या बढाने को ।



यह बात हर दाढी वाला समझ गया है किन्तु आप नहीं समझे और व्यर्थ में विरोध कर रहे हैं । ए महान प्रधानमंत्री  जो गालियां खाकर भी चुपके से हमारे हितों की सदैव रक्षा कर रहे हैं ।


जयतु हिंदू राष्ट्रम ।


🙏🙏💐💐🚩🚩🚩

Comments

Popular posts from this blog

CORONA VIRUS HOME REMADY कोरॉना वायरस घरेलू इलाज

वर व वधू के सात वचन

है अपना ये त्यौहार नहीं......