माताओं को करें सम्मानित या महसूस करवाएं स्पेशल
मां की याद में क्या है आपके दिल में लिखें
Your Specific Prayer for your mother
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको,
आंसू अपने गिराकर हंसाया हमको,
दर्द कभी ना देना उस भगवान को,
भगवान भी कहता है माँ जिसको…
मौका मिले जब भी कोई तुम्हे,
उस माँ को खुशी दिए जाना,
खुशी हो या गम के बादल,
सदा खुश रखना और मुस्कुराना….
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर बालों में मेरे,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे
तुम ममता की मूरत ही नहीं,
सब के दिल का एक टुकड़ा हो
मैं कहती, कहता हूँ माँ,
तुम हमेशा ऐसी ही रहना…
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं….
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां
फूलों से भी सुंदर है मेरी मां
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां
रुके तो चांद जैसी,
चले तो हवाओं जैसी
मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी
मां से रिश्ता ऐसा बनाए जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा,
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाए
'मां' की एक दुआ जिन्दगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना 'मां' को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी
हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हजारों बूंद चाहिए समुद्र बनाने के लिए,
पर मां अकेली ही काफी है बच्चों की,
जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए
आज कोरोना के समय में कुछ महिलाएं घरों में मां, बहन, दादी, नानी, वाइफ, मौसी बनकर हमारी सेवा कर रहीं है और कुछ नर्स, डॉक्टर, सैन्यकर्मी बनकर देश की सेवा में जुटी हैं। जो अपने करुणा भरे आंचल में परिवार के साथ देश को भी लेकर चले वही मां का स्वरूप है।
Your Specific Prayer for Your Mother


बहुत सुंदर।।।।
ReplyDeleteI can do anything for my Mother
ReplyDeleteLove You Mamma(Your Pullu)
Heart warming🙂
ReplyDeleteLove you Ma
ReplyDelete