कोरोना की सामाजिक सीख
इलाहाबाद के एक गांव में शाम को जो चर्चा हो रही थी वह कोरोनावायरस पर ही आधारित थी.. कोई कह रहा था कि कोरोना हैजा और प्लेग की तरह ही एक महामारी है तो कोई कह रहा था कि यह चीन से आई बीमारी है , जैसे चीन समान बनाता है वैसे ही बीमारी भी और कुछ विद्वान यह भी कह रहे थे कि यह विकसित देशों, समाजों ,सभ्याताओं से संक्रमण कर हम लोगों तक पहुंच रही है ।इन सभी की बातों ने हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया की कोरोनावायरस की सामाजिक सीख क्या हो सकती है। कोरोना से हम सभी डरे हुए हैं और उसके लिए सजग भी हैं। एक तरफ हम दुनिया में कोरोना के कारण बढ़ती मौतों से भयभीत हैं तो वहीं दूसरी तरफ उसका मजाक भी बना रहे हैं। आधुनिकता ने एक तरफ हमारी जीवन शैली आसान कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ भारी संकट भी खड़ा कर दिया है।यह संकट विज्ञान के गर्व को तोड़ रहा है। एक तरफ जहां हम globalisation से खुश हुए तो वहीं दूसरी ओर globalisation के कारण मृत्यु का भय भी हम तक आ रहा है। विज्ञान बेबस है , मंदिर, मस्जिद, चर्च सब बंद कर दिए गए हैं।योग और अध्यात्म में भी इसका कोई उपाय नहीं मिल रहा है। पूरब और पश्चिम जिन्हें विकल...