नया साल कब से
ना तो जनवरी साल का पहला मास है और ना ही 1 जनवरी पहला दिन.... (आज से 3 वर्ष पहले मेरे द्वारा लिखा गया एक रोचक लेख) अगर आप भी आज तक जनवरी को पहला महीना मानते आए है, तो इस लेख को पढ़कर कृपया पुनः विचार करिए। तथ्य नं:-1 हिन्दी में सात को सप्त, आठ को अष्ट कहा जाता है, इसे अग्रेज़ी में sept(सेप्ट) तथा oct(ओक्ट) कहा जाता है... ऐसे ही nov=9 और dec=10 इसके अनुसार तो सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर क्रम से 7वाँ, 8वाँ, 9वाँ और 10वाँ महीना होना चाहिए जबकि ऐसा नहीं है ये क्रम से 9वाँ,10वाँ,11वां और12वाँ महीना है। तथ्य नं:- 2 1752(calendar act 1751, England देखे) के पहले दिसंबर दसवाँ महीना ही हुआ करता था। और नव वर्ष 25 मार्च को मनाया जाता था। http://www.adsb.co.uk/date_and_time/calendar_reform_1752/ इसका एक प्रमाण और है .. जरा विचार करिए कि 25 दिसंबर यानि क्रिसमस को X-mas क्यों कहा जाता है???? इसका उत्तर ये है की "X" रोमन लिपि में दस का प्रतीक है और mas यानि मास अर्थात महीना। चूंकि दिसंबर दसवां महीना हुआ करता था,इसलिए 25 दिसंबर दसवां महीना यानि X-mas से प...