मन को जादुई ढंग से पढ़ने में कैसे लगाएं❓

मित्रों इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िएगा क्योंकि यहां पर युवा वर्ग के लिए कुछ वरदान साबित होने जा रही नियमों का वर्णन है। और हा भविष्य में ऐसे ही पोस्ट सबसे पहले पढ़ने के लिए फॉलो जरूर करें।


मित्रों हममें से बहुत सारे लोग बहुत अच्छा पढ़ाई करते हैं वो पहले तो लगातार पढ़ाई करते हैं फिर ऊब जाते हैं और सारा दिन यही सोचते रहते हैं कि अब क्या करें और अपना पूरा दिन ब्यर्थ गंवा देते हैं और अंततः अपना उत्तम प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं


मेरे पास कुछ तरीके हैं जिसको प्रयोग में लाने से यदि आपका मन पढ़ने में नहीं भी लग रहा है तो तुरंत पढ़ाई करने का मन करेगा और यह आजतक जो भी प्रयोग में लाया है उसे सकारात्मक निष्कर्ष मिले हैं

और मेरा पूरा दावा है कि यदि आप भी इन नियमों का पूरा पालन करते हैं तो आपको भी सकारात्मक निष्कर्ष मिलेंगे। Read more
इन नियमों से आप अपना जीवन बदल सकते हैं 
पड़ेगा। परन्तु क्या अच्छा हो कि हमारा दिमाग स्वयं हमे बोले कि यार पढ़ लो। कितना अच्छा हो कि हम कभी भूलें ही न कि हमे पढ़ना है। और यह तरीका अगर आप आज सीख गए तो आप हमेशा अपना उत्तम प्रदर्शन कर पाएंगे।


अगर आप मेरे जैसे सामान्य और औसत विद्यार्थी हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। पर यदि आप बिना पढ़े टॉपर हो जाते हैं तो आपको बधाई हो। अच्छा क्या जो टॉपर होते हैं उनका मन नहीं करता कि वो भी न पढ़ें ? जरूर होता है पर वो कुछ तरीके अपनाते हैं जिससे उनके अंदर से आवाज आती रहती है कि यार अब पढ़ लो अब रुको मत चाहे जो भी हो।





आप खुद से हमेशा सकारात्मक बातें करें ऐसी बातें जो कि वास्तविक होती हैं ऐसा नहीं कि 10 घंटे का काम 10 सेकंड में कर देंगे ऐसा नहीं होगा जिसमें जितना समय लगता है उतना ही लगेगा, फिर क्या करना होगा यह जानें


सकारात्मक निश्चय कैसे करना है?




मै अपनी शिक्षा में सीखने को महत्व देता हूं।

I value learning and my education.


मुझे अपने ज्ञान पर ध्यान देना है परिणाम पर नहीं।

Focus on knowledge and not on result.


मैं रोज बेहतर और बेहतर करता हूं।

I  know better and better everyday.


मैं स्मार्ट हूँ और किसी से तुलना करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

I am smart and there is no requirement to compare with anyone.


सीखने का मौका ही बढ़ने का मौका है।

A chance to learn is a chance to grow.


मैं अपनी नकारात्मक भावनाओं को भी स्वीकार करता हूं।

I accept my negative emotions also.


मुझे खुुशी है कि खुुद के साथ रहने और खुद को रोज समझने का मुझे मौका मिलता है।

I get a chance to be with myself and understand myself everyday.


मैं एक छात्र हूं और यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा चरण है।

I am a student and it is best phase of my life to learn.


हां कभी कभी मेरी प्रगति बहुत कम होती है लेकिन फिर भी कुछ नहीं से बेहतर है।

Some days my progress is small but still its better than nothing.


मैं अपने जीवन में एक शैक्षिक और सोच का अनुभव पाकर धन्य हूं।

I am blessed to have an educational and thinking experience in my life.


इन सकारात्मक विचारों को आप किसी कागज में लिख कर कहीं चिपका दीजिए और रोज सुबह उठते ही एक बार धीरे धीरे रफ्तार में पढ़ लीजिए फिर दोबारा और धीमी गति से पढ़िए

आपको 21वें दिन से ही स्वयं में चमत्कार दिखना शुरू हो जाएगा।  Unlimited books


इनसे भी महत्वपूर्ण बात


 कभी भी आप पढ़ाई के बीच में अगर ब्रेक लेना चाहें तो पांच मिनट नियम का पालन कीजिए जो आपको बहुत सहायता करेगा


जैसे कि कभी पढ़ते पढ़ते मेरा मन करता है ब्रेक लेने की तो मैं ब्रेक लूंगा पर 5 मिनट के बाद इससे 2 फायदा होगा


एक यह कि मेरा मन जो अभी 2 धंटे तक लगातार पढ़ाई कर सकता है अगली बार 2 धंटे 5 मिनट तक पढ़ सकेगा।




 दूसरा फायदा यह होता है कि 5 मिनट बाद संभवतः हमारा दिमाग एडजस्ट हो जाता है और पढ़ाई में लग जाता है और लगता है जैसे ब्रेक की जरूरत भी नहीं होती है

इस तरह से हम लगातार पढ़ाई कर सकते हैं। और अपने देश का गौरव बढ़ाने का नया नया आयाम नया नया तरीका खोज सकते है।


आप सभी पाठकों का सुझाव हृदय से आमंत्रित है। 

जय हिन्द।

Comments

Popular posts from this blog

CORONA VIRUS HOME REMADY कोरॉना वायरस घरेलू इलाज

वर व वधू के सात वचन

है अपना ये त्यौहार नहीं......