निर्मला सीतारमण जी
निर्मला सीतारमण
निर्मला सीतारामन् प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स के साथ वरिष्ठ प्रबंधक (शोध एवं विश्लेषण) के तौर पर भी कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए बीबीसी विश्व सेवा के लिए भी कार्य किया।
निर्मला सीतारमण जी हैदराबाद में स्थित प्रणव स्कूल के संस्थापकों में से एक हैं।
राजनीति से हटकर निर्मला सीतारमण जी एक बहुत अच्छी पाठक हैं, इन्हें किताबे पढना बहुत पसंद है। इसके अलावा इन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी काफ़ी रूचि हैं। इन्हे प्रायः ईश्वर के भजन सुनते हुए देखा जा सकता हैं और इसीलिए इनके पास बहुत ही अच्छा भजन संग्रह भी है। ये अपने परिवार को भी काफ़ी समय देती हैं और अपने राजनैतिक जिम्मेवारियां भी अच्छे से निभाती हैं। इस तरह से ये कहा जा सकता है कि यह देश की एक सफल बेटी होते हुए, एक सफल पत्नी और सफल मां भी हैं।
इनके बारे में भी पढ़े👇
of Smt Nirmala Sitaraman Ji , India's Next Finance Minister:
BA (ECO)
MA (ECO)
M. Phil (ECO)
Asst to Economist, Agricultural Engineers Association,UK
Manager, BBC
Senior Manager R&D,Price Waterhouse
Commerce Minister, India
Defence Minister, India
Now, Finance Minister, India
निर्मला सीतारमण जी भारत की प्रथम पूर्णकालिक महिला वित्तमन्त्री हैं।सितम्बर २०१७ से मई २०१९ तक वे रक्षामंत्री रही थीं और उससे पहले वे भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रह चुकी हैं। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबद्ध हैं तथा पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुकी हैं।
निर्मला सीतारमण जी भारत की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री भी रह चुकी हैं।निर्मला सीतारमण जी ने 1980 में सीतालक्ष्मी रामास्वामि कॉलेज, तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु से स्नातक की शिक्षा पूर्ण की। निर्मला सीतारमण जी ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विषय में एम॰फ़िल॰ की।
निर्मला सीतारामन् प्राइसवॉटरहाउस कूपर्स के साथ वरिष्ठ प्रबंधक (शोध एवं विश्लेषण) के तौर पर भी कार्य कर चुकी हैं। उन्होंने कुछ समय के लिए बीबीसी विश्व सेवा के लिए भी कार्य किया।
निर्मला सीतारमण जी हैदराबाद में स्थित प्रणव स्कूल के संस्थापकों में से एक हैं।
निर्मला सीतारमण जी का जन्म 18 अगस्त 1959 में एक ब्राम्हण परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम श्री नारायण सीतारमण और माता का नाम सावित्री देवी है।तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु की इस अद्वितीय विदुषी का विवाह डॉ॰ पराकाला प्रभाकर से हुआ जो जेएनयू और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स के पूर्व छात्र हैं। वो एक राजनीतिज्ञ, राजनीतिक टीकाकार, लोकप्रिय टीवी एंकर और एक बुद्धिजीवी हैं। वर्तमान में डॉ॰ परकला प्रभाकर राईटफोलियो (www.rightfolio.co.in) में एमडी हैं। विवाह के तत्पश्चात इन्हे पुत्रीवती होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नवदम्पत्ति ने इस दिव्य परी का नाम वांगमई पराकाला ( https://www.vangmayi.com) रखा, जो आगे चलकर एक सफल पत्रकार के रूप में उभर कर देश का नाम रोशन किया।
निर्मला सीतारमण वर्ष 2006 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं। जिससे जल्द ही यह सफल प्रवक्ता के रूप में नाम कमाने लगीं। इन्हें वर्ष 2010 में भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रवक्ता बनाया।निर्मला सीतारामन् 2003 से 2005 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्या रह चुकी हैं। वे 03 सितंबर 2017 तक भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के साथ-साथ भारत की वाणिज्य और उद्योग (स्वतंत्र प्रभार) तथा वित्त व कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री रहीं हैं और 03 सितंबर 2017 को श्री नरेंद्र मोदी की सरकार में उन्हें रक्षा मंत्री बनाया गया। वे श्रीमती इंदिरा गाँधी के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की कमान सम्हालने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला नेत्री और स्वतंत्र रूप से पहली पूर्णकालिक महिला रक्षामंत्री हैं।
राजनीति से हटकर निर्मला सीतारमण जी एक बहुत अच्छी पाठक हैं, इन्हें किताबे पढना बहुत पसंद है। इसके अलावा इन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत में भी काफ़ी रूचि हैं। इन्हे प्रायः ईश्वर के भजन सुनते हुए देखा जा सकता हैं और इसीलिए इनके पास बहुत ही अच्छा भजन संग्रह भी है। ये अपने परिवार को भी काफ़ी समय देती हैं और अपने राजनैतिक जिम्मेवारियां भी अच्छे से निभाती हैं। इस तरह से ये कहा जा सकता है कि यह देश की एक सफल बेटी होते हुए, एक सफल पत्नी और सफल मां भी हैं।
इनके बारे में भी पढ़े👇
of Smt Nirmala Sitaraman Ji , India's Next Finance Minister:
BA (ECO)
MA (ECO)
M. Phil (ECO)
Asst to Economist, Agricultural Engineers Association,UK
Manager, BBC
Senior Manager R&D,Price Waterhouse
Commerce Minister, India
Defence Minister, India
Now, Finance Minister, India

Comments
Post a Comment
Thank you for giving your valuable time to read this post. Your opinion regarding this post is always appreciable